जब से ये खबर आई है कि शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान ने फिल्ममेकिंग की दुनिया में कदम बढ़ाया है और वह अपना शो ‘स्टारडम’ लेकर आ रहे हैं, तब से इसके लीड कैरक्टर को लेकर चर्चा शुरू है। अब खबर है कि यंग डायरेक्टर आर्यन खान ने अपने इस प्रॉजेक्ट के हीरो को फाइनल करने के लिए करीब 800 ऑडिशंस लिए। अब जो रिपोर्ट सामने आई है उसमें कहा जा रहा है कि आर्यन को अपने इस शो का हीरो मिल गया है और वो हैं लक्ष्य लालवानी।
बता दें कि लक्ष्य ने टेलिविजन से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद ‘दोस्ताना 2’ के लिए धर्मा प्रॉडक्शन ने उन्हें चुना, जो जान्हवी कपूर और कार्तिक आर्यन के साथ उनकी डेब्यू थी। हालांकि, कार्तिक के आउट होने के बाद ये फिल्म होल्ड पर चली गई और फिर लक्ष्य को ऑफर हुई शनाया कपूर की ‘बेधड़क’।
6 से 8 राउंड तक चला है ऑडिशन
शाहरुख और रणवीर भी आ सकते हैं नजर
अफवाह ऐसी भी है कि इस शो में शाहरुख खान और रणवीर सिंह का भी अपीयरेंस हो सकता है। ये फिल्म शाहरुख खान और गौरी खान के प्रॉडक्शन Red Chillies Entertainment के बैनर तले बनेगी।