लाहौर: पाकिस्तान सरकार ने शुक्रवार को देश के मीडिया घरानों से पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के भाषणों, बयानों, ट्वीट या तस्वीरों को प्रकाशित या प्रसारित करने से परहेज करने का आग्रह किया। सरकार ने कहा कि वह यह सुनिश्चित कर रही है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के 70 वर्षीय प्रमुख की सोशल मीडिया गतिविधियों पर भी रोक लगे। एक सरकारी अधिकारी के अनुसार, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया दोनों को निर्देशित किया गया है कि वे खान के भाषणों, बयानों, ट्वीट को प्रकाशित या प्रसारित न करें या उनकी तस्वीरों को प्रदर्शित न करें। अधिकारी ने कहा, “हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इमरान खान का मीडिया कवरेज पूरी तरह बंद हो।”
इमरान ने जान का खतरा बताया
इस दौरान इमरान खान ने फिर दोहराया कि उन्हें अपने जीवन पर गंभीर खतरे का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रमुख इमरान अपनी पार्टी के कार्यकर्ता जिल्ले शाह की हत्या के मामले में मिली जमानत की अवधि बढ़वाने के अनुरोध के साथ लाहौर उच्च न्यायालय के समक्ष भी पेश हुए।