लंदन:वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय इलेवन में दो स्पिनर होंगे या फिर एक, इस पर फैसला अभी काफी दूर है। मगर ऑस्ट्रेलियाई खेमा मानकर चल रहा है कि रविंद्र जडेजा तो खेलेंगे ही। यही नहीं, जड्डू के जादू से निपटने के लिए नेट्स पर उनकी पुरजोर कोशिश भी चल रही है। केंट काउंटी क्रिकेट मैदान पर प्रैक्टिस सेशन में दिखा कि ऑस्ट्रेलिया के बैटर लेफ्ट आर्म स्पिनर को ध्यान में रखते हुए विशेष तैयारी कर रहे हैं।
क्या बाहर बैठेंगे अश्विन?
ऑस्ट्रेलिया के असिस्टेंट कोच डेनियल विटोरी से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा,‘हम इस पर बात कर रहे हैं। मुझे लगता है कि जडेजा खेलेंगे क्योंकि वह उपयोगी बैटर भी हैं।’ उन्होंने आगे कहा,‘चौथे बॉलर और ऑलराउंडर को लेकर शार्दुल ठाकुर या अश्विन में से कोई एक हो सकता है, लेकिन दोनों अच्छे विकल्प हैं।’ अश्विन ने इंग्लैंड में सात टेस्ट में 18 विकेट लिए हैं, लेकिन वह द ओवल पर एक ही मैच खेले हैं। विटोरी ने तो यहां तक कह दिया, ‘अश्विन शानदार गेंदबाज हैं और अधिकांश टीमों में पहली पसंद होंगे, लेकिन ओवल के हालात में टीम कॉम्बिनेशन को देखते हुए उन्हें शायद बाहर रहना पड़ सकता है।’
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जडेजा के आंकड़े
अपनी घातक आर्म बॉल के लिए मशहूर जडेजा का एक विकेट ऑस्ट्रेलियन टीम को जरूर याद होगा। पिछली भिड़ंत में नागपुर टेस्ट की पहली इनिंग्स में दिग्गज स्टीव स्मिथ 105 से गेंद में 37 रन बनाकर क्रीज पर थे। तकरीबन ढाई घंटे क्रीज पर बिता चुके स्मिथ को चकमा देना आसान बात नहीं। जाडेजा मोर्चे पर आए और उन्होंने अपनी स्टॉक बॉल डालकर स्मिथ को बोल्ड कर दिया।
स्मिथ टर्न के लिए खेलने गए, लेकिन गेंद सीधी निकल गई। जाहिर है उसके बाद जडेजा हावी हो गए और उन्होंने पांच विकेट निकाले और भारत को वह टेस्ट इनिंग्स से जीतने में मदद की। और हां, जड्डू का इंग्लैंड में ओवरऑल रिकॉर्ड चाहे जैसा भी हो, द ओवल पर दो टेस्ट में 11 विकेट हैं।
पूर्व चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद को लगता है कि भारत को प्लेइंग इलेवन पूर्व निर्धारित अनुमान से नहीं चुननी चाहिए। प्रसाद ने पीटीआई से कहा, ‘पिछली बार हमने दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज चुने थे, लेकिन बारिश आ गई। हमें अपनी योजना में बदलाव करना चाहिए था, लेकिन हम उसी अंतिम एकादश पर डटे रहे। अब यह बीती बात है। पिच और परिस्थितियां अहम हैं।
हमें नहीं पता कि पांच दिन कैसे होंगे। इसलिए हमें पूर्वानुमान नहीं रखना चाहिए और परिस्थितियों को समझकर ही फैसला करना चाहिए। विकेटकीपर के लिए केएस भरत को चुनना काफी स्पष्ट फैसला है। आपको ऐसे विकेटकीपर की जरूरत है जो 100 ओवर तक फिट रहे और अच्छा करे। यह टेस्ट मैच है और हम इस पहलू से सोचने की जरूरत है।’