लंदन: ओली पोप के करियर के पहले दोहरे शतक और बेन डकेट की बेहतरीन बल्लेबाजी के बदौलत इंग्लैंड आयरलैंड पर एकमात्र टेस्ट में अपना शिकंजा कस लिया है। ओली पोप और डकेट के बीच दूसरे विकेट के लिए 252 रनों की साझेदारी हुई जिसकी मदद से इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी चार विकेट पर 524 रन पर समाप्त घोषित की। इस तरह इंग्लैंड की टीम ने एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच में अपनी मजबूत स्थिति बना ली है।
इन दोनों के अलावा जो रूट ने 56 रन का योगदान दिया। उन्होंने और पोप तीसरे विकेट के लिए 146 रन की साझेदारी की। रूट के आउट होने से यह साझेदारी टूटी। एंडी मैक ब्रायन ने रूट को आउट करने के बाद पोप को भी पवेलियन भेजा। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पोप के आउट होने के तुरंत बाद पारी समाप्त घोषित कर दी।
कैसी रही आयरलैंड की गेंदबाजी
आयरलैंड के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक मैक ब्रायन ने दो विकेट हासिल किए। पारी में मैक ब्रायन ने 13.4 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 99 रन खर्च किए। इसके अलावा ग्राहम ह्यूम और फिन हैंड ने भी एक-एक लिए लेकिन ये दोनों काफी महंगे साबित रहे।
इंग्लैंड के खिलाफ आयरलैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 174 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 524 रन पर घोषित की। इस तरह मेहमान टीम ने आयरलैंड पर पहली पारी के आधार 350 रनों की मजबूत बढ़त हासिल की। वहीं दूसरी पारी में भी आयरलैंड बल्लेबाजी करने उतरी तो दिन की समाप्ति तक उसने 97 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा चुकी थी।