Home खेल

‘कोहली, कोहली’ के नारों पर नवीन उल हक ने धो डाला, दिया करारा का जवाब

18
0

नई दिल्ली: चेन्नई के चेपक स्टेडियम में ठसाठस भरे स्टेडियम में जब नवीन उल हक लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलने उतरे तो उन्हें अजीब व्यवहार का शिकार होना पड़ा। जब भी वह गेंद करने जाते या जहां फील्डिंग कर रहे होते तो भीड़ उन्हें विराट-विराट के नारे से चिढ़ाने लगती। इस बीच अफगानी क्रिकेटर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जबरदस्त बॉलिंग करते हुए 4 विकेट झटके। अगर आकाश मधवाल कमाल नहीं करते तो नवीन के लिए यह बड़ा दिन होता।

इस बीच सुपरजाइंट्स के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने कहा कि उन्होंने बुधवार को स्टेडियम में ‘कोहली, कोहली’ के नारों का लुत्फ उठाया क्योंकि इससे उन्हें अपनी टीम के लिए अच्छा करने का जज्बा मिला। मौजूदा आईपीएल के लीग चरण के दौरान नवीन और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के स्टार बल्लेबाज कोहली के बीच तीखी बहस हुई थी।
मुंबई के खिलाफ एलिमिनेटर में 38 रन पर चार विकेट चटकाने वाले नवीन ने कहा, ‘मैंने इसका लुत्फ उठाया। मुझे मैदान पर सभी का उसका (विराट कोहली) या किसी अन्य खिलाड़ी का नाम लेना पसंद है। यह मुझे अपनी टीम के लिए अच्छा करने का जज्बा देता है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं बाहरी चीजों के बारे में नहीं सोचता। मैं सिर्फ अपने क्रिकेट और अपनी प्रक्रिया पर ध्यान लगाता हूं। दर्शकों के नारे लगाने या किसी और के कुछ कहने का मुझे पर कोई असर नहीं होता।’

नवीन ने कहा, ‘पेशेवर खिलाड़ी के रूप में आपको इसके साथ चलना होगा। जब आप अपनी टीम के लिए अच्छा नहीं करोगे तो प्रशंसक आपको निशाना बनाएंगे। जब आप अपनी टीम के लिए अच्छा करोगे तो यही लोग आपकी सराहना करेंगे। यह खेल का हिस्सा है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here