नई दिल्ली: कंगाल पाकिस्तान के हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। बीते पांच सप्ताह से पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार कमी ही हो रही है। इधर भारत में भी इस मोर्चे पर कुछ ठीक खबर नहीं है। 26 मई को समाप्त सप्ताह में भी भारत का विदेशी मुद्रा भंडार घटा है। इससे पहले भी इसमें कमी हुई थी। इससे पहले लगातार तीन सप्ताह तक भारत के विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) में बंपर बढ़ोतरी हुई थी।
रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की तरफ से से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 26 मई को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने भंडार में में 4.34 अरब डॉलर की भारी कमी हुई है। । इसी के साथ अपना विदेशी मुद्रा भंडार घट कर 589.14 अरब डॉलर रह गया है। इससे पहले के सप्ताह में भी $6.052 billion की जोरदार कमी हुई थी। हालांकि उससे पहले के सप्ताह के दौरान अपने विदेशी मुद्रा भंडर में 3.553 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई थी। ऐतिहासिक रूप से देखा जाए तो अक्टूबर 2021 में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।
फॉरेन करेंसी एसेट्स में भी हुई कमी
गोल्ड रिजर्व भी घटा
बीते 26 मई को समाप्त सप्ताह के दौरान स्वर्ण भंडार 22.5 करोड़ डॉलर घटकर 44.90 अरब डॉलर रह गया। इससे पहले, 19 मई को समाप्त सप्ताह के दौरान देश के सोने के भंडार (Gold reserves) 1.227 करोड़ डॉलर घटा था।
एसडीआर भी घटा
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह के दौरान भारत के स्पेशल ड्रॉइंग राइट या विशेष आहरण अधिकार (SDR) में भी कमी हुई है। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान यह 8.4 करोड़ डॉलर घटकर 18.19 अरब डॉलर रह गया। इससे एक सप्ताह पहले भी यह 13.7 करोड़ डॉलर घट कर 18.276 अरब डॉलर रह गया था। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में रखा देश का रिजर्व भंडार भी घटा है। 26 मई को समाप्त सप्ताह के दौरान यह 1.7 करोड़ डॉलर घटकर 5.11 अरब डॉलर रह गया है। इससे पहले, 19 मई को समाप्त सप्ताह में यह 3.5 करोड़ डॉलर घटा था।
पाकिस्तान में भी घटा डॉलर का भंडार
अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान में इन दिनों हालात कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं। वहां के आर्थिक हालात की बात करें तो इस समय कंगाली जैसी स्थिति दिखती है। वहां बीते 26 मई को समाप्त सप्ताह के दौरान वहां के विदेशी मुद्रा भंडार में फिर 9.2 करोड़ डॉलर की कमी आई। इसी के साथ वहां का विदेशी मुद्रा भंडार अब घट कर 4.09 अरब डॉलर का ही रह गया है। इससे एक सप्ताह पहले मतलब कि बीते 19 मई को समाप्त सप्ताह के दौरान वहां के विदेशी मुद्रा भंडार में 11.89 करोड़ डॉलर की कमी आई थी।