Home सिने-जगत

जर्नलिस्ट के सामने ही एमसी स्टैन पर भड़के शालीन, इशारे करने पर हुई गंदी लड़ाई

40
0

‘बिग बॉस 16’ के फिनाले की घड़ी नजदीक आ चुकी है। इस सीजन को अपने टॉप-5 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं। शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, एमसी स्टैन, शालीन भनोट और अर्चना गौतम में से कौन ‘बिग बॉस 16’ का विनर बनेगा, 12 फरवरी को पता चलेगा। लेकिन इससे पहले इन पांचों फाइनलिस्ट को मीडिया के तीखे और टेढ़े सवालों का सामना करना पड़ेगा, जिसकी शुरुआत 8 फरवरी को होगी। लेकिन इसी दौरान शालीन भनोट और एमसी स्टैन का झगड़ा हो जाएगा। इसकी झलक मेकर्स ने नए प्रोमो में दिखाई है।

Bigg Boss 16 के 8 फरवरी को आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया गया है। प्रोमो में दिखाया गया है कि Shalin Bhanot जब जर्नलिस्ट के सवाल का जवाब देते हैं तो कुछ ऐसा होता है कि वह MC Stan पर भड़क जाते हैं। वह उस जर्नलिस्ट के सामने ही एमसी स्टैन को फटकार देते हैं। घर से मीडिया के जाने के बाद दोनों की तगड़ी लड़ाई होती है।

शालीन से जर्नलिस्ट का सवाल, स्टैन पर निकला गुस्सा

दरअसल होता यह है कि एक जर्नलिस्ट शालीन से सवाल करती है कि आपका मास्टरस्ट्रोक क्या था, टीना के साथ कनेक्शन बनाना या वो ब्रेकअप जो आपको यहां तक लेकर आया। शालीन जब इस सवाल का जवाब दे रहे होते हैं तो स्टैन मीडिया की तरफ कुछ इशारे कर रहे होते हैं। यही बात शालीन को चुभ गई और वह उन्हें फटकारते हुए कहते हैं- मैं तेरे साथ में बोलता हूं क्या? बोलने दे ना।’

स्टैन बोले- विक्टिम कार्ड मत खेलो

जब सारे जर्नलिस्ट बिग बॉस के घर से चले जाते हैं तो शालीन और एमसी स्टैन आपस में भिड़ जाते हैं। बात इतनी भिड़ जाती है कि शिव को बीच-बचाव के लिए आना पड़ता है। स्टैन, शालीन से कहते हैं कि वह उनके साथ विक्टिम कार्ड न खेलें। शालीन कहते हैं कि वह विक्टिम कार्ड नहीं खेल रहे हैं। शालीन जब स्टैन पर चिल्लाते हैं तो स्टैन उनसे कहते हैं कि उस रिपोर्टर पर चढ़ना चाहिए था ना जिसने उन्हें विक्टिम कार्ड प्ले करने को बोला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here