निकोलस पूरन
183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन पहली ही गेंद पर डक पर आउट हो गए। अगर वह मार्कस स्टोइनिस के साथ मिलकर साझेदारी करते तो शायद मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था।
दीपक हुड्डा
काइल मेयर्स
मार्कस स्टोइनिस
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस एक बड़े मैच के खिलाड़ी हैं और उनसे हमेशा एक बड़ी पारी की उम्मीद की जाती है। एलिमिनेटर मुकाबले में भी सबकी निगाहें स्टोइनिस पर थी। मार्कस ने 40 रन भी बनाए। लेकिन रन भागते समय अपने साथी खिलाड़ी से टकराने के बाद वह रन आउट हो गए। उम्मीद थी कि स्टोइनिस एक बड़ी पारी खेलेंगे और टीम को मैच जिताएंगे। लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम रहे।
क्रुणाल पांड्या
क्रुणाल पांड्या भी इस मुकाबले में पूरी तरह से फ्लॉप रहे। उन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 38 रन दिए। पांड्या ने इस मैच में पावरप्ले में भी गेंदबाजी की थी, जोकि उन्हें काफी ज्यादा भारी पड़ा था। मुंबई ने शुरुआती ओवर्स में उनकी जमकर पिटाई की थी। वहीं फिर वह बल्लेबाजी करते हुए भी महज 8 रन बनाकर ही आउट हो गए।