उनके बयान से ऐसा लगा है कि वह अब भी क्रिकेट खेलना चाहते थे, जबकि लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट टीम से बाहर थे और यही नहीं, पाकिस्तान सुपर लीग की टीम पेशावर ने भी बाहर का रास्ता दिखा दिया था। यानी क्रिकेट खेलना तो चाहते थे, लेकिन कोई अपनी टीम में शामिल नहीं कर रहा था। हालांकि, बाद में पेशावर ने उन्हें कोचिंग स्टाफ में शामिल किया। अब वह पाकिस्तान टीम के सिलेक्टर बन गए हैं, जो बाबर आजम सहित खिलाड़ियों को चुनेंगे।
कामरान ने आखिरी मुकाबला कश्मीर प्रीमियर लीग में Bagh Stallions के लिए खेला था। Overseas Warriors के खिलाफ वह खाता नहीं खोल पाए थे। कामरान के सिलेक्शन कमिटी में आने से उनके भाई उमर अकमल के नेशनल टीम में आने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। इसके बीच औसत खिलाड़ी के सिलेकटर बनने से यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या वह अपने से अधिक मैच खेलने वाले कप्तान बाबर आजम पर दबाव बना पाएंगे।