Home व्यापार

रेल मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान, जून तक हर राज्य तक पहुंचेगी वंदे भारत ट्रेन

76
0

नई दिल्ली : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जून तक सभी राज्यों को वंदे भारत ट्रेन से कवर कर लिया जाएगा। बीजेपी हेडक्वॉर्टर में पत्रकार वार्ता में वैष्णव ने 9 साल की उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि नौ साल पहले रेलवे स्टेशन की हालत खराब थी, लेकिन आज स्थिति बदल गई है। रेलवे में सफाई अब परमानेंट फीचर है। उन्होंने कहा कि ट्रेनों में टॉयलेट की स्थिति अच्छी हुई है और सभी ट्रेनों में वर्ल्ड क्लास टॉयलेट लगाई गई है। वैष्णव ने कहा कि तेजी से नए रेलवे ट्रैक बने हैं। पहले हर दिन चार किलोमीटर ट्रैक लगाते थे लेकिन अब हर दिन 14 किलोमीटर ट्रैक लगाए जा रहे हैं। पूरे स्विट्जरलैंड के रेलवे नेटवर्क के बराबर हमने पिछले एक साल में ही बना लिया है। उन्होंने कहा कि टिकटिंग का सिस्टम बदला है और आईटी सिस्टम से यात्रियों को टिकट बुक करना आसान हुआ है। ट्रेनें वक्त पर चलने लगी हैं।

 
वैष्णव ने कहा कि रेलवे का विद्युतीकरण 2014 के बाद तेजी से हुआ है। रेलवे स्टेशनों के रीडिवेलपमेंट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 272 रेलवे स्टेशन पर एक साथ काम चल रहा है। 18 स्टेशन पूरे होने वाले हैं। वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नया रेलवे भारत के लोगों को दिया है। सालाना रेलवे में 800 करोड़ लोग ट्रैवल करते हैं जबकि 250 करोड़ के आसपास रोड ट्रिप होती है और 30 करोड़ लोग फ्लाइट से ट्रैवल करते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले थे, लेकिन इस कार्यकर्म को रद्द कर दिया गया। ओडिशा में हुए भीषण रेल हादसे के बाद इस कार्यक्रम को फिलहाल रद्द करने का फैसला लिया गया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के ‘मेक इन इंडिया’ और आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को साकार करते हुए अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, क्षेत्र के लोगों को तेज गति के साथ आराम से यात्रा करने की सुविधा प्रदान करेगी और इससे मुंबई-गोवा मार्ग के बीच संपर्क में सुधार भी होगा। इसमें कहा गया कि यह ट्रेन देश में चलने वाली 19वीं वंदे भारत ट्रेन होगी। मोदी ने 29 मई को असम की पहली और देश की 18वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। पीएमओ ने कहा कि यह ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगांव स्टेशन की दूरी लगभग साढ़े सात घंटे में पूरी करेगी और दोनों स्थानों को जोड़ने वाली वर्तमान सबसे तेज ट्रेन की तुलना में यात्रा के समय को बचाने में मदद करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here