Home सिने-जगत

विक्रम भट्ट ने दर्ज करवाया क्रिमिनल केस, अपने एक्‍स पार्टनर पर लगाया धोखाधड़ी, मानहानि का संगीन आरोप

19
0

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्‍टर-प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट ने अपने एक्‍स बिजनस पार्टनर्स के ख‍िलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और मानहानि के आरोपों के तहत केस दर्ज करवाया है। अंबोली पुलिस थाने में विक्रम भट्ट ने सतीश रामस्वरूप पंचारिया, करिश्मा भूपेंद्र रतनशी, विक्रांत परवेज आनंद और अमर ठक्कर का नाम लेते आपराधिक शिकायत दर्ज की है।

Vikram Bhatt के वकील रिजवान सिद्दीकी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा, ‘शिकायत में चार लोगों को धोखाधड़ी के गंभीर संज्ञेय और गैर-जमानती अपराध, पैसों की आपराधिक हेराफेरी, भरोसा तोड़ने का आपराधिक उल्लंघन, जालसाजी और मानहानि के लिए आरोपी बनाया गया है। इसमें वह हिस्सा भी शामिल है, जहां आरोप‍ियों ने अंधेरी कोर्ट में मजिस्ट्रेट को गुमराह करने के लिए जाली और फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल किया। यह सब सीआरपीसी की धारा 156 (3) तहत अपने हिसाब से आदेश पाने के लिए किया।’

मजिस्‍ट्रेट के सामने तथ्‍यों से हेराफेरी के भी आरोप

वकील ने आगे बताया, ‘शिकायत से यह लगता है कि आरोप‍ियों ने मजिस्ट्रेट से फैक्‍ट्स को छुपया था। इसके लिए उन्‍होंने अपनी बेबुनियाद शिकायत को मजबूत करने के लिए एक दस्तावेज में तारीख के साथ भी हेराफेरी की।

आपराध‍िक मानहानि का मामला भी दर्ज

वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जाने की जरूरत है। उन्‍होंने कहा, ‘मेरे मुवक्किल को इन गैरजरूरी कार्रवाइयों का खामियाजा भुगतना पड़ा, इसलिए वह न केवल माननीय हाई कोर्ट के सामने इसे खारिज करने के लिए आवेदन दायर करेंगे, बल्कि साथ-साथ दूसरे दीवानी और आपराधिक कार्यवाही भी करेंगे। इसमें अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के सामने एक निजी आपराधिक मानहानि का मामला भी है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here