Home सिने-जगत

सलमान खान की Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan ने थिएटर्स को कहा- अलविदा, 200 करोड़ भी न छू पाई फाइनल कलेक्शन

19
0

करीब 4 साल के लंबे गैप के बाद इस साल ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का फाइनल कलेक्शन सामने आ गया है। करीब 150 करोड़ के बजट में बनी सलमान खान की इस फिल्म में उनके ऑपोजिट पूजा हेगड़े नजर आई हैं। इनके अलावा फिल्म में वेंकटेश, जगतपति बाबू के अलावा कैमियो रोल में शहनाज गिल, पलक तिवारी, भाग्य श्री, भूमिका चावला जैसी कई सिलेब्रिटीज नजर आईं। हालांकि, फिल्म ईद पर अच्छी कमाई करने में सफल रही, लेकिन इसके बाद से डल हो गई। फिल्म को लेकर जिस कमाई की उम्मीद की जा रही थी, उसे पूरा करने में ये सफल नहीं हो पाई है।

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने जहां निजाम/आंध्रा में खासकर निजाम जिसे सलमान फैन्स का गढ़ माना जाता है, अच्छी कमाई की है। फिल्म ने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर जहां करीब 52.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। बिजनेस के लिहाज से ईद एक बड़ा मौका माना जाता है सलमान की फिल्म के लिए और गल्फ में ये और अच्छी होती है। यहां फिल्म करीब 20 करोड़ की कमाई करने में सफल रही है, जो कि पेंडेमिक के बाद ‘पठान’ को छोड़ दें तो सबसे अधिक कमाई करने वाली हिन्दी फिल्म रही है। इसने ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘केजीएफ 2’ (हिन्दी) को पछाड़ दिया है।

किसी का भाई किसी की जान’ की दुनिया भर में कमाई
सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ के वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन की बात करें तो ये 175 करोड़ के करीब रही है, जो कि रणबीर और श्रद्धा कपूर की ‘तू झूठी मैं मक्कार’ से पीछे रह गई जिसने करीब 195 करोड़ की कमाई की। ‘किसी का भाई किसी की जान’ का कलेक्शन कुछ इस तरह से है-
The worldwide total for Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan:
पहले वीक का कलेक्शन: 83.74 करोड़ रुपये,
दूसरे वीक का कलेक्शन: 14.72 करोड़ रुपये,
तीसरे वीक का कलेक्शन: 2.44 करोड़ रुपये,
चौथे वीक का कलेक्श: 31 लाख रुपये,
पांचवें वीक का कलेक्शन: 5 लाख रुपये (3 दिनों में)
कुल कमाई: 101.26 करोड़ रुपये
वर्ल्डवाइड कमाई
भारत में कुल कमाई: 122.50 करोड़ (101.26 करोड़ नेट)
विदेश में कमाई: 52.75 करोड़ रुपये के करीब
कुल कमाई: 175.25 करोड़ रुपये

ओटीटी पर इसी शुक्रवार को रिलीज हो रही फिल्म

सिनेमाघरों से निकलकर अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म इसी शुक्रवार को यानी 26 मई से Zee5 पर स्ट्रीमिंग के लिए बिल्कुल रेडी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here