Home खेल

स्टार्क की आग उगलती गेंदबाजी ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, नेट्स में स्टार खिलाड़ी का उखाड़ा डंडा

63
0

नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल अब से कुछ ही दिनों में खेला जाना है। 7 जून बुधवार से इस बड़े मुकाबले का आगाज लंदन के ओवल मैदान में होगा। दोनों ही टीमें इस वक्त इंग्लैंड में हैं और कड़ा अभ्यास कर रही हैं। भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल खेलकर लंदन आ गए हैं। वहीं डब्ल्यूटीसी फाइनल में अगर कोई खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी खतरे की घंटी बन सकता है, तो वह है मिचेल स्टार्क। इंग्लैंड में उनकी तेज तर्रार गेंदबाजी रोहित सेना के लिए सिरदर्द बन सकती है। इस बात को स्टार्क ने प्रैक्टिस सेशन में भी साबित किया है।


टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए जमकर अभ्यास कर रहे हैं। उन्होंने फाइनल और आगामी एशेज सीरीज के लिए आईपीएल में भी भगा नहीं लिया था। वह इस समय जबरदस्त लय में लग रहे हैं। उन्होंने प्रैक्टिस सेशन में नेट्स में अपने साथी खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन को आग उगलती गेंद से क्लीन बोल्ड किया है, जिसकी वीडियो खुद आईसीसी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। अगर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतना है,तो उन्हें किसी भी तरह से स्टार्क का तोड़ ढूंढना होगा। वहीं कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड जैसे खूंखार गेंदबाज भी भारत के लिए खतरे की घंटी बन सकते हैं।

फाइनल के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
 
ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मिचेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, स्कॉट बोलैंड, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड नेथन लायन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here