इस शुक्रवार मचेगा धमाल, सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं ‘जोगिरा सारा रा रा’ सहित 35 फिल्‍में

80
0

शुक्रवार, एक ऐसा दिन है, जिसका सिनेमा की दुनिया के हर फैन को बेसब्री से इंतजार रहता है। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र हिंदुस्‍तान में वक्‍त के साथ सिनेमा भी पूरी तरह बदल गया है। हमारे देश में एक या दो नहीं, बल्‍क‍ि अलग-अलग भाषाओं में 27 फिल्‍म इंडस्‍ट्रीज हैं। बीते एक दशक से अब हॉलीवुड की फिल्‍में भी भारत में बढ़-चढ़कर रिलीज हो रही हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार, 26 मई को ऐसा दिन है जब सिनेमाघरों में एक-दो नहीं बल्‍क‍ि अलग-अलग भाषाओं में कुल 35 फिल्‍में रिलीज हो रही हैं। जी हां, इनमें बॉलीवुड की ‘जोगिरा सारा रा रा’ से लेकर ‘आजम’ तक शामिल हैं।

हमारा भारत इस दुनिया में फिल्मों का सबसे बड़ा प्रोड्यूसर है। देश में 20 से भी अध‍िक भाषाओं में हर साल करीब 1500 से 2000 फिल्में रिलीज होती हैं। इस मामले में हिंदुस्‍तान का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है। साल 2009 में भारत में 24 भाषाओं में 1288 फीचर फिल्में बनी थीं। इनमें से 364 मूवीज बॉलीवुड से थीं। यह एक साल में सबसे अध‍िक फिल्‍म रिलीज का विश्‍व कीर्तिमान है।

आगे देख‍िए 26 मई 2023 को रिलीज हो रही 35 फिल्‍मों की पूरी लिस्‍ट:

शुक्रवार को हिंदी में रिलीज हो रही हैं ये फिल्‍में-

1) जोगिरा सारा रा रा
डायरेक्‍टर – कुशन नंदी
लेखक – गालिब असद भोपाली
प्रोड्यूसर – नईम सिद्दीकी
कास्‍ट- नवाजुद्दीन सिद्दीकी, नेहा शर्मा, जरीना वहाब, निक्की तम्बोली

2) आजम
डायरेक्‍टर – श्रवण तिवारी
प्रोड्यूसर – हेमांग पटेल
कास्‍ट – जिमी शेरगिल, अभिमन्यु सिंह, इंद्रनील सेन गुप्ता

3) छ‍िपकली
डायरेक्‍टर – कौशिक कर
प्रोड्यूसर – मीमो, स्वर्णदीप विश्वकर्मा

कास्‍ट – यशपाल शर्मा, योगेश भारद्वाज, तनिष्ठा विश्वास, नबोनिता डे कृष्णेंदु अधिकारी

4) कोट
डायरेक्‍टर – अक्षय डिट्टू
प्रोड्यूसर – कुमार अभिषेक
कास्‍ट – संजय मिश्रा, विवान शाह, सोनल झा, पूजा पांडे

5) चल जिंदगी
डायरेक्‍टर – विवेक आर शर्मा
कास्‍ट- शैनन कुमार, संजय मिश्रा, विवेक दहिया

6) एनआरआई वाइफ्स
डायरेक्‍टर- विभु कश्यप, क़ैद कुजवेरीवाला, रे खान


प्रोड्यूसर – गुंजन कुठियाला
कास्ट – कीकू शारदा, राइमा सेन, भाग्यश्री, समीर सोनी, जुगल हंसराज, हितेन तेजवानी, गौरव गेरा, सादिया सिद्दीकी, गुंजन कुठियाला, समीक्षा शैल ओसवाल

7) लवास्ते
डायरेक्‍टर- सुदेश कनौजिया
कास्‍ट – ओंकार कपूर, मनोज जोशी, बृजेंद्र काला, शुभांगी लतकर

8) क्रिएटर- सर्जनहार

9) प्यारा कुल्हड़
डायरेक्‍टर – अभिषेक चड्ढा
कास्‍ट – मानस नागुलपल्ली, अप्सरा रानी, गुलशन ग्रोवर

26 मई रिलीज हो रही अंग्रेजी फिल्‍में-

10) द लिटिल मरमेड
डायरेक्‍टर- रोब मार्शल
प्रोड्यूसर- मार्क प्लाट, लिन-मैनुअल मिरांडा, जॉन डीलुका, रॉब मार्शल
कास्‍ट- हाले बेली, जोना हाउर-किंग, डेवेड डिग्स, अक्वावाफिना, जैकब ट्रेमब्ले, नोमा डूमेजवेनी, जेवियर बार्डेम, मेलिसा मैक्कार्थी

12) ब्यू इन अफरेड
डायरेक्‍टर – अरी एस्टर
प्रोड्यूसर- अरी एस्टर लार्स नुडसन
कास्‍ट- जोकिन फीनिक्स, पट्टी लुपोन, नाथन लेन, एमी रयान, स्टीफन मैककिनले, हेंडरसन, पार्कर पोसी

13) एलियंस 2042 (तमिल, तेलुगू, कन्नड़ में भी रिलीज)
डायरेक्‍टर – हुआंग झापशेंग

14) अबाउट माय डैड
डायरेक्‍टर – लौरा टेरुसो

26 मई को मराठी में रिलीज हो रही फिल्‍में-

15) नाद एकच फक्त बैल गदा शरयत
डायरेक्‍टर – चेतन सागडे

26 मई को तेलुगू में रिलीज हो रही फिल्‍में-

16) मेम फेमस
डायरेक्‍टर – सुमंत प्रभास

17) मल्ली पेल्ली
डायरेक्‍टर – एम एस राजू

18) #मेंशन
डायरेक्‍टर – श्रीकांत जी रेड्डी

19) 2018
डायरेक्‍टर – जूड एंथोनी जोसेफ

20) कराला
डायरेक्टर – एच एम श्रीनंदन

21) ग्रे: द स्पाई हू लव्ड मी
डायरेक्‍टर – राज मदीराजू

26 मई को तमिल में रिलीज हो रही फिल्‍में-

22) कज़ुवेथी मूरकान

डायरेक्‍टर – सी गौतम राज

23) थीरा काधल
डायरेक्‍टर – रोहिन वेंकटेशन

26 मई को कन्नड़ में रिलीज हो रही फिल्‍में-

24) सायरन
डायरेक्‍टर – राजा वेंकिया

25) मॉडल मेल
डायरेक्टर- एटी रवीश

26 मई को मलयालम में रिलीज हो रही फिल्‍में

26) लाइव
डायरेक्‍टर – वी के प्रकाश

27) मिसिंग गर्ल
डायरेक्‍टर – अब्दुल रशीद

28) पिकासो
डायरेक्‍टर – सुनील करियट्टुकरा

29) त्रिशंकु
डायरेक्‍टर – अच्युत विनायक

30) द ग्रेट एस्केप
डायरेक्‍टर – संदीप जेएल

26 मई को पंजाबी में रिलीज हो रही फिल्‍में-

31) गॉडडे गॉडडे चा
डायरेक्‍टर – विजय कुमार अरोड़ा

32) गिल्‍ला साब स्कूटर वाली
डायरेक्‍टर – राजीव दास

33) यूथ फेस्टिवल
डायरेक्‍टर- दलजिंदर बसरान

26 मई को गुजराती में रिलीज हो रही फिल्‍में-

34) स्किल ए पावर
डायरेक्‍टर – सरजीत रावल

35) वेलकम पूर्णिमा (25 मई 2023 को प्री-रिलीज)
डायरेक्‍टर – ऋषिल जोशी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here