Home मध्य-प्रदेश

अब तक 1153 गैर लाइसेंसी हथियार जप्त

168
0

पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 के तहत प्रदेश में कानून- व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। अभी तक प्रदेश में 1153 गैर लाइसेंसी हथियार (आर्म्स) जप्त किये जा चुके हैं। प्रदेश में 2 लाख 57 हजार 813 लाइसेंसी हथियार जमा करवाये गए हैं। प्रिवेन्टिव सेक्सन ऑफ सीआरपीसी में एक लाख 47 हजार 748 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है। अभी तक 17 हजार 382 गैर जमानती वारंट की तामीली (Execution) भी की गयी है।

4 करोड़ 66 लाख रूपये मूल्य की मदिरा जप्त

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि एक जून से 25 जून 2022 तक प्रदेश में 41 हजार 799 बल्क लीटर मदिरा जप्त की गयी है। जप्त की गयी मदिरा का अनुमानित मूल्य 4 करोड़ 66 लाख 19 हजार 787 रूपये है। सर्वाधिक 12 हजार 570 बल्क लीटर मदिरा धार में जप्त की गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here