मुम्बई । आईपीएल के 15 वें सत्र में मुम्बई इंडियंस की दिल्ली कैपिटल्स पर 5 विकेट से जीत के साथ ही
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम प्लेऑफ में पहुंच गयी। इससे टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली , कप्तान फाफ डुप्लेसी और अन्य खिलाड़ी खुशी में नाचने गाने लगे।
वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम बदकिस्मत रही और मुम्बई से हार के कारण अंतिम चार से बाहर होगी। दिल्ली को बेहतर रन औसत के कारण इस मैच में केवल जीत की जरुरत थी।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम यदि यह मैच जीत जाती, तो वह प्लेऑफ में पहुंच जाती, क्योंकि उसका नेट रनरेट आरसीबी से अच्छा था। इसलिए आरसीबी की टीम इस मैच में दिल्ली की हार की दुआ कर रही थी। आरसीबी ने टीम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया है। इसमें दिख रहा है कि पूरी टीम शाम 7.30 बजे से टीवी खोलकर मैच देख रही थी।
मैच 11.30 बजे खत्म हुआ. तब तक वे टीवी के सामने ही डटे रहे और जीत के बाद जश्न भी बनाया। इसमें विराट ना केवल डांस करते नजर आये बल्कि अन्य खिलाड़ियों से गले मिलते भी नजर आये। कोहली ने कोच संजय बांगड़ को भी गले लगाया। इसके बाद कोहली ने कहा कि थैंक्यू मुंबई। यह समय विश्वनीय है।