बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला ढाका में खेला जा रहा है। इस मैच की शुरुआत मेजबानों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रही, मगर दिन का खेल खत्म होते-होते जरूर बांग्लादेश ने राहत की सांस ली होगी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने महज 25 रन पर अपने 5 विकेट खो दिए थे। इसके बाद मुशफिकुर रहीम और लिटन दास ने 6ठें विकेट के लिए 253 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए दिन के अंत तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेजबानों ने 5 विकेट के नुकसान पर 277 रन बना लिए हैं।