Home विंध्य की खबरे

सतना कलेक्टर के ट्वीट से भड़के कांग्रेस नेता:बोले- भाजपा के रंग और चिन्ह का इस्तेमाल आपत्तिजनक

49
0

चुनावी वर्ष में विकास का बखान करने निकाली जा रही विकास यात्रा के प्रचार-प्रसार की सतना कलेक्टर की कोशिश ने सियासी पारा चढ़ा दिया है। सतना कलेक्टर के ट्वीटर हैंडल से की गई एक पोस्ट ने यहां बखेड़ा खड़ा कर दिया है। कांग्रेस ने इसे भाजपा का प्रचार करार देते हुए सख्त ऐतराज जताया है। हालांकि ,बाद में पोस्ट हटा ली गई।

प्रदेश भर में निकाली जा रही विकास यात्रा सतना में विवाद से घिर गई है। सतना नगर निगम क्षेत्र में जहां गैर भाजपाई पार्षदों के वार्डों को क्रम तोड़कर बाद में यात्रा के शेड्यूल में शामिल करने से निगम प्रशासन की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं अब सतना कलेक्टर के एक ट्वीट ने खलबली मचा दी है। सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से विकास यात्रा को लेकर एक पोस्टर ट्वीट किया गया है। इस पोस्टर में कमल के फूल पर मध्य प्रदेश का नक्शा लगा हुआ है। ‘मोदी जी का विजन,शिवराज का मिशन’ विकास की लहर हर गांव हर शहर के स्लोगन के साथ ट्वीट किए गए इस पोस्टर को लेकर सतना में सियासत गरमा गई है।

कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि भाजपा के चुनाव चिन्ह और उसके रंग के साथ कलेक्टर के ऑफिशियल पेज से इस तरह का पोस्टर ट्वीट किया जाना अनुचित है। ऐसा लगता है जैसे किसी व्यक्ति विशेष का महिमा मंडन किया जा रहा हो। यही नही उसमे मोदी जी और शिवराज की जगह पीएम और सीएम भी लिखा जा सकता था लेकिन ऐसा न कर के पदीय गरिमा का भी उल्लंघन किया गया है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा- कार्यक्रम का प्रचार करिए व्यक्ति का नहीं

कलेक्टर के ऑफिशियल हैंडल से पोस्ट हुए पोस्टर पर आपत्ति जताते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अतुल सिंह परिहार ने कहा कि सरकार के कार्यक्रम को लेकर जारी सूचना पर हमें हरगिज आपत्ति नहीं है। हमारी आपत्ति जिला कलेक्टर द्वारा व्यक्ति विशेष को महिमामंडित करने एवं एक राजनैतिक दल के रंग व चुनाव चिन्ह से सजे बैनर को लेकर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here