निगम अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से हटाए अतिक्रमण

316
0

भोपाल। नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण कर आवागमन को बाधित करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर की जा रही है। निगम अमले ने सी.एम. हेल्प लाईन के माध्यम से प्राप्त शिकायत के निवारण हेतु कार्यवाही करते हुए गांधी नगर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास 01 अवैध रूप से बना टपरा तोड़ने की कार्यवाही की जबकि लिंक रोड नंबर 03 स्थित नर्मदा भवन के पास 01 निर्माण कार्य रूकवाया साथ ही अशोका गार्डन क्षेत्र में 01 दुकान के बाहर रखी 01 सिंटेक्स की टंकी व 01 बोर्ड हटवाया तथा गौतम नगर क्षेत्र में 01 छत ठेला, 01 फास्ट फूड की गाड़ी जप्त की। निगम अमले ने जिला प्रशासन की कार्यवाही में सहयोग करते हुए हथाईखेड़ा क्षेत्र में 2.5 एकड़ भूमि पर बने 04 पक्के कमरे व 04 गोदाम तोड़ने की कार्यवाही की। जिला प्रशासन की कार्यवाही के दौरान एसडीएम मनोज वर्मा व जिला पुलिस बल मौजूद रहा।

इसके अतिरिक्त निगम के अतिक्रमण विरोधी अमले ने सुभाष नगर में स्टोर का बाहर रखा सामान अंदर रखवाया साथ ही आरिफ नगर, डीआईजी बंगला, सिंधी कालोनी, पुतलीघर, स्टेट बैंक, रॉयल मार्केट, कलेक्टर आफिस, लालघाटी, गांधी नगर आदि क्षेत्रों से आवागमन में बाधक 40 हाथ ठेलों को उद्घोषणा के माध्यम से हटवाया गया तथा न्यू मार्केट में दुकान के बाहर रखा सामान हटवाने एवं न्यू मार्केट के चारों तरफ सड़कों पर आवागमन को बाधित करने वाले 20 ठेलों के अतिक्रमणों को भी हटाने की कार्यवाही की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here