सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के मुकाबले के साथ आईपीएल 2022 की लीग स्टेज का अंत हुआ। इस साल कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया था। गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जहां प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब रही,
वहीं दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस अगले साल जोरदार वापसी करना चाहेगी। आईपीएल 2022 की लीग स्टेज के खत्म होने के बाद हम आपके लिए इस सीजन के फ्लॉप प्लेइंग इलेवन लेकर आए हैं, इस टीम में हमने 7 भारतीय और 4 विदेशी खिलाड़ियों को चुना है जिन्होंने कम से कम 8 मैच खेले हैं।