शेयर बाजार का फिर नया रिकॉर्ड:सेंसेक्स ने 63,583 का ऑल टाइम हाई बनाया, निफ्टी भी रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ

130
0

शेयर बाजार ने हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन, यानी गुरुवार (01 दिसंबर) को एक बार फिर नए रिकॉर्ड्स कायम किए। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 63,583.07 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इससे एक दिन पहले बुधवार को सेंसेक्स ने 63,303.01 का ऑल टाइम हाई बनाया था।

आज सेंसेक्स 184 अंक की तेजी के साथ 63,284 के स्तर पर बंद हुआ। इसके साथ ही सेंसेक्स ने अपना नया क्लोजिंग हाई भी बनाया। सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं 13 शेयरों में ही गिरावट रही।

निफ्टी ने भी नया ऑल टाइम हाई बनाया
वहीं निफ्टी ने भी नया ऑल टाइम हाई और क्लोजिंग हाई बनाया। कारोबार के दौरान निफ्टी 18,887.60 के स्तर पर पहुंचा। इससे पहले निफ्टी ने भी 30 नवंबर को ऑल टाइम हाई बनाया था। आज यह 54 अंक की तेजी के साथ 18,812 के स्तर पर बंद हुआ।

अल्ट्राटेक सीमेंट और हिंडाल्को टॉप गेनर
अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंडाल्को, टाटा स्टील, ग्रासिम, TCS, टेक महिंद्रा, विप्रो, LT, इंफोसिस समेत निफ्टी के 23 शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं ICICI बैंक, UPL, सिप्ला, आयशर मोटर्स, बजाज ऑटो, M&M, पावर ग्रिड समेत निफ्टी के 27 शेयरों में ही गिरावट रही।

IT सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.40% की तेजी
NSE के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 7 में तेजी देखने को मिली। IT सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.40% की तेजी रही। PSU बैंक में 2.11%, मीडिया में 2.08%, रियल्टी में 1.98% और मेटल सेक्टर में 1.53% की तेजी देखने मिली। बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में भी तेजी रही। ऑटो, FMCG, फार्मा और प्राइवेट बैंक सेक्टर में गिरावट देखने को मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here