राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सतना जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन और नगरीय निकाय निर्वाचन के पर्यवेक्षण कार्य हेतु नियुक्त प्रेक्षक भारत भूषण गंगेले जिले में पंचायत और नगरीय निकाय निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान जिले के विभिन्न विकासखंडो का भ्रमण कर क्षेत्रो में पंचायत और नगरीय निकाय निर्वाचन की लिये की गई तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहें हैं। अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रमानुसार बुधवार को नगर परिषद कोटर, बिरसिंहपुर एवं जैतवारा नगरीय निकायों के मतदान केन्द्रों का भ्रमण करते हुये निर्वाचन की तैयारियों से रुबरु हुये।
प्रेक्षक श्री गंगेले ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन प्रक्रिया के तय कार्यक्रमानुसार 22 जून को नगरीय निकाय के पदों के लिये अभ्यर्थिता से नामांकन पत्र वापस लेने और अभ्यर्थियों को प्रतीक आवंटन करने की प्रक्रिया का अवलोकन किया। उन्होने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटर में स्थापित स्ट्रांग रुम का भी निरीक्षण किया। उन्होने निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि मतदान केन्द्रों पर आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरुप के सभी व्यवस्थाओं चाक-चौबंद बनाये रखें। बरसात के मौसम को दृष्टिगत रखते हुये मतदान दिवस में किसी प्रकार का व्यवधान न हो, इसके लिये भी आवश्यक प्रबंध रखें। इस संबंध में आयोग द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये हैं। उन्होने मतदाताओं को जागरुक करने के लिये क्षेत्र में स्थानीय स्तर के कर्मचारियों की मदद से मतदाता जागरुकता अभियान भी चलाने के निर्देश दिये।