रेडमी 10 में जल्द होगा लांच

368
0

नई दिल्ली । चाइनीज कंपनी शाओमी रेडमी 10 लाइनअप को जल्द लॉन्च कर दिया जाएगा। ‎टिपस्टर ने रेडमी 10 हैंडसेट से जुड़ी कैमरा डीटेल्स शेयर की हैं। रेडमी 10 कंपनी की पिछली बजट सीरीज रेडमी 9 का अपग्रेड होगी। इससे पहले फोन को अमेरिकी एफसीसी सर्टिफिकेशन साइट पर भी मॉडल नंबर 21061119एजी के साथ देखा जा चुका है। टिप्स्टर के मुताबिक, रेडमी 10 स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल सैमसंग एस5केजेएन1 सेंसर दिया जाएगा। फोन में 8 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स355 वाइड-ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस होंगे।

हालांकि, फ्रंट कैमरे के बारे में अभी जानकारी नहीं है। एफसीसी लिस्टिंग के मुताबिक, रेडमी 10 स्मार्टफोन ड्यूल-बैंड वाई-फाई और 4जी एलटीई कनेक्टिविटी के साथ आएगा। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड-एमआईयूआई 12.5 कस्टम स्किन के साथ आ सकता है। फोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज जैसे विकल्प मिल सकते हैं।  अभी रेडमी 10 की लॉन्च डेट की जानकारी कंपनी ने शेयर नहीं की है। लेकिन रेडमी 9 को लॉन्च हुए 1 साल से ज्यादा हो चुका है, इसलिए रेडमी 10 को जल्द पेश किए जाने की उम्मीद है। शाओमी ने हाल ही में रेडमी 10 सीरीज को ट्विटर पर टीज करना शुरू किया है। फोन को ऐमजॉन पर उपलब्ध कराए जाने की भी पुष्टि हो चुकी है। बता दें कि रेडमी 10 फोन को यूरोप, रूस, मलेशिया और सिंगापुर में बीआईएस वेबसाइट से भी सर्टिफिकेशन मिल चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here