नशे की खेप की होम डिलीवरी देने वाले नशे के 2 सौदागर सतना पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। इन्होंने नशीली सीरप छिपाने और खपाने का ऐसा तरीका ढूंढ रखा था कि किसी को शक भी नहीं होता था। लेकिन फिर भी चोरी पकड़ी गई और नशे के कारोबारी पकड़े गए। उनके कब्जे से 1 अपाचे बाइक और 12 शीशी कोरेक्स जब्त की गई है।
पुलिस के मुताबिक सतना की सिटी कोतवाली पुलिस ने नशीली कफ सीरप कोरेक्स की बिक्री करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में नितिन सोनी पिता लाल बहादुर सोनी 23 वर्ष निवासी तिवारी काम्प्लेक्स संजय नगर सोहागपुर थाना चचाई जिला शहडोल,हाल निवासी खेरमाई रोड सतना एवं आकाश गोटिया उर्फ अक्कू पिता प्रेमलाल गोटिया निवासी बजरहा टोला सतना शामिल हैं। आरोपी नितिन शहडोल से आ कर सतना के खेरमाई रोड के एक मकान में किराए पर कमरा ले कर रहता था और यहां नशीली कफ सीरप का धंधा करता था। आकाश गोटिया उसका साथी था और नशे की खेप का इंतजाम करता था।
सीरप की रोजाना बिक्री करते हैं
पुलिस ने बताया कि नितिन सोनी और आकाश नशीली कफ सीरप की खेप लेकर भीड़ वाले ऐसे स्थानों पर जाते थे। जहां बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा लगता है। उन्होंने शासकीय व्यंकट 2 स्कूल के पास स्थित आंटी टी स्टॉल को अड्डा बना रखा था। यहां तमाम नाबालिगों,युवकों और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है। लिहाजा यहां सीरप की वे रोजाना अच्छी खासी बिक्री करते थे। नशे वाली सीरप को वे अपनी अपाचे बाइक की सीट के नीचे छिपा कर रखते थे।
नितिन और आकाश को धर दबोचा
उनके इस धंधे और तरीके की जानकारी सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से मिली लिहाजा पुलिस ने निगरानी की और दोनों आरोपियों नितिन व आकाश को धर दबोचा। जब बाइक की तलाशी ली गई तो सीट के नीचे छिपाई गई 12 शीशी कोरेक्स सीरप मिली। आरोपियों के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस ने धारा 08/21/ 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।