सतना जिले में रविवार रात को दो अलग-अलग सरकारी वाहनों के हादसे हो गए। जहां एक ओर तहसीलदार की गाड़ी ने ठेलों को रौंद कर एक युवक को घायल कर दिया। वहीं पुलिस वाहन की गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से जा टकराई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सतना शहर के सेमरिया चौक स्थित चौपाटी में एक बोलेरो तेज रफ्तार से चौपाटी में घुस हुई और वहां खड़े ठेलों को रौंद दिया। इस दौरान सुनील कोल नाम का एक युवक भी उसकी चपेट में आ कर घायल हो गया। सफेद रंग की इस बोलेरो (MP19 CC 7331) पर तहसीलदार की नेम प्लेट लगी थी। बताया जाता है कि यह गाड़ी रामपुर तहसीलदार के यहां लगी हुई है। लेकिन उस वक्त उसमे तहसीलदार मौजूद नहीं थे। गाड़ी में दो युवक सवार थे जो शराब के नशे में धुत्त थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रामपुर तहसीलदार की यह गाड़ी टाउन हॉल की तरफ से अचानक तेज रफ्तार से आई और सीधे ठेलों से टकरा गई। टक्कर के बाद यहां अफरा-तफरी मच गई। लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक ठेले क्षतिग्रस्त हो चुके थे। युवक बोलेरो की चपेट में आ कर घायल हो चुका था। इस दौरान कुछ लोग आक्रोशित भी हो गए और गाली- गलौज करते हुए गाड़ी में तोड़फोड़ की कोशिश भी करने लगे। एक युवक ने हाथ मे पत्थर भी उठा लिया लेकिन अन्य लोगों ने समझाइश देकर माहौल शांत कराया।
उधर, अमरपाटन में रीवा रोड पर अमरपाटन थानेदार की बोलेरो भी सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से भिड़ गई। यह हादसा अग्रवाल धर्मशाला के पास हुआ। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन थानेदार की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।