नर्मदापुरम । भाजपा ने गुरूवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक, प्रखर राष्ट्रवादी नेता श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस जिले में बूथ स्तर पर मनाया गया। जिला मीडिया प्रभारी अमित महाला ने बताया कि जिले के 22 मण्डलों में बूथ स्तर पर पार्टी के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पं. दीनदयाल की प्रतिमा एवं छायाचित्रों पर श्रद्धासमन अर्पित कर श्रद्धाजंलि अर्पित की।
नर्मदापुरम नगर मंडल ने सतरास्ते स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पहुंचकर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में जिला प्रभारी राकेश सिंह जादौन, जिला उपाध्यक्ष अनिल बुन्देला, जिला कोषाध्यक्ष लोकेश तिवारी, मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे, चौकसे, प्रमोद सोनी, राजेन्द्र उपाध्याय सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।