Home व्यापार

ये 3 दिग्गज आईटी स्टॉक 52 हफ्ते के लो पर

231
0

शेयर बाजार में बीते हफ्ते भारी उतार-चढ़ाव के बीच 3 दिग्गज आईटी कंपनियों इन्फोसिस (Infosys Share Price), विप्रो (Wipro Share Price) और टीसीएस ( TCS Share Price),  के शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर  पर हैं। शुक्रवार को इन्फोसिस 52 हफ्ते के निचले स्तर 1362 रुपये तक आने के बाद 1365.45 रुपये पर बंद हुआ। जबकि,  विप्रो 391 रुपये का लो देख चुका है। शुक्रवार को यह 394.35 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, टीसीएस 2953 रुपये के लो के बाद 2982.05 पर बंद हुआ।

टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी पिछले एक साल में 22.93 फीसद टूट चुका है। इसका 52 हफ्ते का हाई 4043 रुपये है। कुल 43 में से 6 एक्सपर्ट्स इसे स्ट्रांग बाय की सलाह दे रहे हैं, जबकि 14 खरीदारी की बात कह रहे हैं। 13 ने होल्ड और 10 ने इस स्टॉक को बेचकर निकलने की सला दे रहे हैं।

विप्रो को या तो होल्ड रखें या बेच कर निकल जाएं

अगर बात विप्रो की करें तो पिछले एक साल में यह स्टॉक 41.52 फीसद टूट चुका है। इसका 52 हफ्ते का हाई 739.85 और लो 391 रुपये है। इस स्टॉक को लेकर 40 में से 16 एनॉलिस्ट बेचने और 10 खरीदारी की सलाह दे रहे हैं, जबकि 14 ने होल्ड करने की बात कही है।

इन्फोसिस को लेकर एक्सपर्ट भी बुलिश

तीसरी दिग्गज कंपनी इन्फोसिस भी पिछले एक साल में अपने निवेशकों को काफी नुकसान पहुंचा चुकी है। यह स्टॉक एक साल में 21 फीसद से अधिक टूट चुका है। इसका 52 हफ्ते का हाई 1377.01 रुपये है। इसके बावजूद इस स्टॉक को लेकर बाजार के विशेषज्ञ बुलिश हैं। 44 में 17 तुरंत खरीदारी और 17 खरीदारी की सलाह दे रहे हैं। 7 ने होल्ड और केवल 3 ने बेचने की सलाह दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here