मलेरिया और डेंगू से बचने के लिए आस पास के घरों में भी सुरक्षा संबंधी जानकारी पहुंचाए

303
0

भोपाल ।  मलेरिया माह के अंतर्गत बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी एवं जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे के मार्गदर्शन में एम्बेड टीम फैमिली हेल्थ इंडिया द्वारा  मलेरिया माह के अंतर्गत मलेरिया निरीक्षक श्री रामनारायण नाविक एवं उनकी टीम द्वारा आज ग्राम पंचायत खजूरी, आदमपुर, कोलुआ, पंडरिया, काछी बिलखिरिया, सांकल जामुनिया में एडवोकेसी की बैठक की गई एवं मलेरिया रथ द्वारा पूरे क्षेत्र में वाहक जनित रोगों के नियंत्रण हेतु प्रचार- प्रसार किया गया।

मलेरिया कार्यालय की सभी जोन की टीमों द्वारा भोपाल शहर के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में वाहक जनित रोगों के नियंत्रण हेतु फीवर सर्वे, रक्तपट्टी संग्रह, लार्वा सर्वे, लार्वा विनिष्टिकरण एवं प्रचार प्रसार किया गया।

सर्वे टीम द्वारा लगातार बताया जा रहा है की घरों में चारो और लगातार निरीक्षण करते रहे कही भी पानी जमा नही होने दे और इस संबंध में परिवार के साथ आस पड़ोस के लोगो को भी बताए, मलेरिया और डेंगू से बचने का यही सर्वोत्तम तरीका है। नियमित मच्छर से बचाब हेतु  आधुनिक माध्यम जैसे कॉइल, स्प्रे, आदि का प्रयोग करें, रोजाना मच्छरदानी में ही सोए, घर के आसपास अगर पानी जमा है तो उसे खाली करें, कोई ऐसा गड्डा है जिसे खाली नही हो सकता तो उसमें जला हुआ आयल या मिट्टी का तेल हर सप्ताह में अवश्य डाले। नवीन स्कूल के पास लोगों को साफ – सफाई एवं मच्छर नही पनपने देने हेतु शपथ दिलाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here