रायपुर, 22 जून 2022/ सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एवं व्यापक प्रचार- प्रसार के लिए जनसूचना अधिकारी और प्रथम अपीलीय अधिकारियों हेतु 24 जून 2022 को रायगढ़ में दोपहर 12 बजे कलेक्टोरेट सभा कक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया है । इस कार्यशाला में छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग रायपुर से राज्य सूचना आयुक्त श्री धनवेन्द्र जायसवाल श्री अशोक अग्रवाल और श्री मनोज त्रिवेदी सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की विस्तृत जानकारी देंगे।
राज्य सूचना आयुक्तगण जनसूचना अधिकारी और प्रथम अपीलीय अधिकारी की सूचना का अधिकार अधिनियम से सम्बंधित समस्याओं का समाधान करेंगे और जनसूचना अधिकारी और प्रथम अपीलीय अधिकारियों के प्रश्नों का जवाब देंगे।
एक भी कार्यलय मे जन सुचना अधिकारी और अपीलीय अधिकारी का बोर्ड रायगढ़ में नहीं लगा है इसको भी राज्य सूचना आयोग को संज्ञान में लेना चाहिए